मर्सिडीज बेंज ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी GLE 400 4MATIC को भारत में लॉन्च किया है और यह पहली बार है जब कंपनी ने इसे पेट्रोल वर्जन में लेकर आई है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 74.90 लाख रूपये रखी है। इंजन की बात करें इस एसयूवी में V6 पेट्रोल इंजन लगा है जो 333hp की पॉवर देता है साथ ही मिलता है 480Nm का टार्क इतना ही नहीं इसमें 7 स्पीड ट्रांसमिशन लगे है और इसकी टॉप स्पीड 247kmph है। इसके आलावा यह एसयूवी पांच मोड ड्राइव के साथ है। वही बेहतर साउंड के लिए इसमें हरमन कार्डों लॉजिक सराउंड सिस्टम लगाया है। यह बेस्ट सेलिंग एसयूवी 4 अलग-अलग ऑप्शन में है जिनमें GLE 250 d, GLE 350 d, GLE 400 और डायनामिक GLE 450 AMG वर्जन शामिल है।