नई दिल्ली, मोटर टेक इंडिया। भारत में One Plus 5 लॉन्च हो चुका है अब इसकी बिक्री 27 जून से शुरू हो चुकी है। यह फ़ोन अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। कंपनी का यह अब तक का सबसे पॉवरफुल फ़ोन है और इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
कीमत पर एक नज़र
भारत में वनप्लस 5 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है जबकि इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 37,999 रुपये में उपलब्ध है।
क्या ऑफर्स मिलेंगे
अगर आप One plus 5 खरीदते हैं तो आपको इसके लॉन्च ऑफर के तहत अमेज़न की तरफ से अमेज़न पे क्रेडिट, किंडल ऑफर, SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 1,500 रुपये का कैशबैक और साथ ही वोडाफोन की ओर से 75GB डेटा मिलेगा वो भी 3 महीनों के लिए। इसके अलावा 12 महीने का एक्सीडेंटल डैमेज इन्सुरेंस भी मिलेगा। यानी ग्राहक फ़ोन के साथ कई अच्छे ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं।
One Plus 5 में मिलेंगे ये फीचर्स
इस स्मार्टफोन की अहम खूबियों में जो सबसे खास है वो है इसका लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एड्रेनो 540 जीपीयू इंटिग्रेटेड के साथ, 8GB साथ में 128GB रैम, डैश चार्ज, 16 और 20 मेगापिक्सल कैमरे, बेहतर बैटरी लाइफ, 5.5 इंच का फुल-एचडी ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। इस पर 2.5d गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इसके अलावा यह ब्लूटूथ 5.0, 4G वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई से लैस है। वनप्लस 5 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। वज़न 153 ग्राम है अपने बढ़िया डाइमेंशन की वजह से इसे यूज़ करना आसान है।