ऑटो डेस्क। भारतीय कार बाजार में मिनी की 2nd जनरेशन countryman लॉन्च हो गई है। कार की कीमत 34.9 लाख रुपये से लेकर 44.4 लाख रुपये तक जाती है। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी। नई मिनी कंट्रीमैन के तीन वेरिएंट उपलब्ध होंगे, आइये जानते हैं कार की कीमत के बारे में।
- नई मिनी कंट्रीमैन S: 34.9 लाख रुपये
- नई मिनी कंट्रीमैन SD: 37.4 लाख रुपये
- नई मिनी कंट्रीमैन JCW: 41.4 लाख रुपये
नई कंट्रीमैन में इस बार काफी जगह दी गई है, आराम से इस कार में 5 लोग बैठ सकते हैं। और इसके लिए कंपनी ने इसकी लंबाई और चौड़ाई को बढ़ाया गया है। इसकी लंबाई 4312 mm, चौड़ाई 1821 mm और ऊंचाई 1557 mm कर दी गई है। यह पहले से 200 mm ज्यादा लंबी और 30 mm ज्यादा चौड़ी है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनारोमिक सनरूफ, एलईडी हैडलाइट, एलईडी टेल लैंप्स, ऑटोमैटिक टेलगेट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6.5 इंच मिनी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और हारमन कार्डन का साउंड सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।
इंजन की बात करें तो नई कंट्रीमैन में 2.0 लीटर का पेट्रोल और डीज़ल मिलेगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा जो 192 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क देगा। जबकि डीज़ल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन मिलेगा। जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।