भारत में सुजुकी ने लॉन्च की नई जिक्सर और जिक्सर SF

ऑटो डेस्क। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में अपनी दो स्पोर्ट्स बाइक्स जिक्सर और जिक्सर SF के नये एडिशन लॉन्च कर दिए हैं। यूथ को लुभाने के लिए कंपनी ने इन दोनों बाइक्स में कुछ बदलाव किए हैं। आइये जानते हैं जिक्सर और जिक्सर SF में क्या नया और खास है।

कीमत की बात करें तो दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 80,928 रुपये रखी गई है जबकि जिक्सर SF की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 90,037 रूपये है। बिक्री के लिए ये दोनों ही बाइक्स सुजुकी मोटरसाइकिल के शो-रूम में उपलब्ध होगी। कंपनी को उम्मीद है ये दोनों मॉडल ग्राहकों को पसंद आयेंगे।

कंपनी ने जिक्सर और जिक्सर SF में नए कलर्स के साथ नए ग्राफिक्स को शामिल किया है। इसके अलावा इनमें ECSTAR का लोगो भी देखा जा सकता है जोकि मोटो GP से इंस्पायर्ड है।

इस मौके पर सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के EVP-सेल्स एंड मार्कटिंग संजीव राजशेखरन ने कहा कि जिक्सर और जिक्सर SF ही बाइक्स काफी स्पोर्टी हैं। राइडिंग के लिए दोनों बाइक्स परफेक्ट और भरोसमंद है,2018 की ये नई सीरिज रोमांचक राइडिंग के लिए सेट रहेगी।