नई दिल्ली। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकती है। जुलाई महीने के आंकड़ो की माने तो टॉप 10 कारों में 7 पोजीशन पर कारें मारुति की ही है और नम्बर वन पोजीशन पर अभी भी ऑल्टो 800 का ताज बरकरार है।
टॉप 10 कारें सेल हुई
- मारुति ऑल्टो 19,844 कारें
- मारुति डिजायर 16,170 कारें
- मारुति वैगन आर 15,207 कारें
- मारुति स्विफ्ट 13,934 कारें
- हुंडई ग्रैंड आई10 11,961 कारें
- मारुति विटारा ब्रेजा 10,232 कारें
- हुंडई एलीट आई20 9,910 कारें
- रेनॉ क्विड 9,897 कारें
- मारुति बलेनो 9,120 कारें
- मारुति ओमिनी 8,564 कारें