अगर आप जीप ब्रांड की गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपको निराश कर देगी, जी हां देश में महंगी लग्जरी कारों पर GST पर सेस की दर बढ़ाने के बाद फिएट क्रिसलर ऑटोमोबाइल्स (FCA) इंडिया ने जीप और फिएट वाहनों की कीमतों में भी 7 फीसद तक का इजाफा कर दिया है। नई कीमत 15 सितम्बर से लागू होंगी। कंपनी के मुताबिक दाम बढ़ाने के पीछे GST उपकर में बढोतरी की अहम् वजह बताई है।
फिएट के मुताबिक उसकी हाल ही में पेश जीप कंपास के विभिन्न संस्करणों की कीमत में 72,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि कंपनी ने अपने जीप ब्रांड के CBU की कीमतों में 6.40 लाख रुपए की सबसे ज्यादा बढ़ोतरी करने की भी घोषणा कर दी है।
जीप के साथ ही फिएट ने अपनी प्रमुख कारों के दाम भी 9,000 हजार रुपये से लेकर 14,000 रुपए तक बढ़ा दिए हैं। इससे देश में होंडा कार्स, हुंडई मोटर इंडिया, महिंद्रा और टोयोटा ने भी अपनी कारों की कीमतों में 2 से 7 फीसदी का इजाफा कर दिया है। यानी इस बार दिवाली पर कार खरीदने का प्लान करने वाले ग्राहकों को निराशा ही हाथ लगेगी। ऐसे में कार कंपनियों की बिक्री पर इसका कितना असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी।