ऑटो डेस्क। भारतीय कार बाजार में रोल्स रॉयस ने अपनी शानदार और सबसे महंगी लग्जरी कार नई फैंटम को लॉन्च कर दिया है। नई फैंटम को दुनिया की सबसे शानदार कारों में से एक माना जा रहा है। इस बार इस कार में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो इससे पहले इस सेगमेंट की किसी और कार में नहीं देखे गये।
नई फैंटम को लॉन्च करते हुए रोल्स रॉयस मोटर कार्स, नई दिल्ली और सीईओ, सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड के यदुर कपूर ने कहा कि भारत में फैंटम एक कामयाब मॉडल रहा है। नई फैंटम में उत्तम क्वालिटी और विश्वस्तरीय तकनीक का मेल है।
क्या है कीमत? नई फैंटम की कीमत 9.5 करोड़ रुपए से शुरू होकर 11.35 करोड़ रुपए तक जाती है। कार के एक्सटेंडेड व्हील बेस वर्जन की कीमत 11.35 करोड़ रुपए हैं।
जबरदस्त फीचर्स: नई फैंटम में एक स्टीरियो कैमरा सिस्टम जो विंडस्क्रीन से जुड़ा हुआ है यह आगे की सड़क को देखकर पहले से सस्पेंशन को एडजस्ट करने का काम करता है। इसमें नई तकनीक वाली हेडलाइट्स को शामिल किया है जो रात के समय 600 मीटर रेंज तक की रोशिनी देती है। नई फैंटम का कैबिन साउंड-प्रूफिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके लिए इसमें 130 किलो का साउंड इंसूलेशन सिस्टम लगाया है। नई फैंटम को एकदम नए एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म से बनाया है।
ताकतवर इंजन: नई फैंटम में V12, 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ड इंजन लगा है जो 563bhp की पावर और 900Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 8 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और पिछले पहियो में पावर सप्लाई करता है। इस बार नई फैंटम अपने पुराने मॉडल की तुलना में 30 % हल्की हुई है। इस कार को 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने के लिए महज 5.3 सेकंड्स का समय लगता है।