बाइक लवर्स के लिए बजाज ने लॉन्च की नई पल्सर NS160

नई दिल्ली,मोटर टेक इंडिया   बजाज ऑटो ने अपनी नई और पॉवरफुल बाइक पल्सर 160NS को लॉन्च किया है। 160cc सेगमेंट में बजाज ने इस बाइक उतारा है और इसका सीधा मुकाबला यामाहा FZ F1, होंडा होर्नेट 160R और TVS अपाचे 160 और सुजुकी गिक्सर से होगा। यह बाइक ब्लू, रेड, और ग्रे कलर्स में उपलब्ध होगी।

bajaj

कीमत की ब बात करें तो नई पल्सर NS160 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 78,368 रुपये रखी है जबकि कोलकाता में इसकी कीमत 80,365 रुपये, चेन्नई में 81,466 रुपये, और मुंबई में यह बाइक 80,648 रुपये में उपलब्ध होगी। ये सभी कीमतें 1 जुलाई 2017 से लागू होंगी।

इंजन की बात करें तो इस नई बाइक में 160cc DTS-i इंजन लगा है जो पॉवर देता है। 15.5PS की और इसका मैक्सिमम टार्क 14.6NM है। साथ ही यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। असरदार ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। लुक्स के मामले में नई पल्सर NS160 काफी फ्रेश और नई सी लगती है, इसमें अब ड्यूल टोन स्टाइल दिया गया है जोकि यूथ को जरूर पसंद आएगा। यह एक स्पोर्टी बाइक है और इसका डिजाइन बेहतर नजर आता है। बाइक का फ्यूल टैंक 12 लीटर का है। इसके अलावा इसका कर्ब वजन 142 किलोग्राम है।