बजाज की CT100B की कीमत में हुई भारी कटौती

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज ऑटो ने अपनी एंट्री लेवल बाइक CT100B की कीमत में कटौती की है। पहले इस बाइक की कीमत जहां 32,653 रुपये थी। वही अब यह बाइक 30,714 (दिल्ली में एक्स-शो रूम) कीमत में मिलेगी यानी कीमत में 1939 रुपये की कमी हुई है। और अब यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे किफायती बाइक्स में भी शामिल हो चुकी है

बजाज CT100B  एक बेसिक बाइक है लेकिन इसकी इसका इंजन और माइलेज के रूप में जानी जाती है इसमें 99.27cc का इंजन लगा है जो 8.2ps की पावर और 8.05 nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है और एक लीटर में यह बाइक 99.1 किलोमीटर (ARAI) की माइलेज दे देती है। बाइक की टॉप स्पीड 90kmph है।

इस बाइक का डिजाइन बहुत ज्यादा ख़ास नहीं लगता लेकिन इसकी ज्यादा माइलेज और बढ़िया इंजन सबसे बड़े प्लस पॉइंट्स हैं, वही कुछ साल इस्तेमाल करने पर भी इसकी री-सेल वैल्यू काफी अच्छी मिल जाती है, और यह बाइक बहुत ज्यादा खर्चा भी नहीं मांगती। वैसे अगर बजाज इस बाइक के डिजाइन को थोड़ा स्पोर्टी टच दे दे तो बात बन जाए।