बजाज की नई अवेंजर 400 इस साल भारत में होगी लॉन्च

नई दिल्ली।ऑटो डेस्क। बजाज की अवेंजर अब और भी ज्यादा दमदार होने जा रही है। 150cc और 220cc इंजन के बाद कंपनी इस बाइक को अब नए 400cc इंजन के साथ भारत में इस साल लॉन्च करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बजाज ऑटो अवेंजर 400 को इस फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है। लेकिन बजाज ऑटो की तरफ से फिलहाल इस बारे कोई बयान या जानकारी नहीं मिली है।

400cc का होगा इंजन

नई अवेंजर में 375cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन होगा जो 42bhp की पॉवर और 38Nm का टॉर्क देगा इसके अलावा यह 5 या 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकती है।

bajaj-avenger-400mti

क्या होगी कीमत

यह एक अनुमान है पर नई  अवेंजर 400 की कीमत 1.50 लाख रुपए के आस-पास हो सकती है। सस्ती और अच्छी क्रूज बाइक्स के लिए बजाज ऑटो एक भरोसमंद नाम है ऐसे में 400cc वाली यह बाइक अगर भारत में आती है वो भी 1.50 लाख रुपए की कीमत में तो ग्राहकों को इसे लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

ऐसा होगा लुक्स

अवेंजर 400 के लुक्स में बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकते क्योकिं मौजूदा मॉडल्स भी काफी बेहतर नजर आते हैं और ग्राहकों को ये काफी पसंद भी आ रहे हैं इसलिए इनके डिजाइन में कोई छेड़छाड़ करने की संभावना फिलहाल नहीं है।

मुकाबला होगा ज्यादा तगड़ा

इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड काफी पसंद की जाने वाली बाइक है ऐसे में अवेंजर 400 के आने के बाद अब यह सेगमेंट और भी मजबूत होगा। वही अवेंजर 400 के आने से अवेंजर सीरिज को भी मजबूती मिलेगी।