ऑटो डेस्क। अब देश में सेकंडहैंड कारें खरीदना सस्ता हो गया है, पिछले हफ्ते वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में GST काउंसिल की 25वीं बैठक आयोजित की गई जिसमें वाहनों पर से भी जीएसटी कम करने का फैंसला लिया गया है। ऐसे में अगर आप कोई पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो अब आपको कम
टैक्स देना होगा। आपको बता दें कि सरकार ने GST कम करने का फैंसला पिछले हफ्ते ही ले लिया था, लेकिन इसे 25 जनवरी को लागू किया गया है। देश में आम बजट 1 फरवरी को आना है लेकिन उससे पहले ही सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत तो दे ही दी है।
आपको बता दे कि देश में जीएसटी लागू होने के बड़ी कारों और SUV पर 28 फीसद टैक्स लगाया गया था। जिसे घटाकर अब 18 फीसद कर दिया है। जबकि छोटे साइज की कारों और मोटर वाहनों पर GST के तहत पहले 28 फीसद टैक्स लगता था लेकिन अब यह 12 फीसद हो गया है, इतना ही नहीं दोनों सेगमेंट में लगने वाले सेस को भी अब वापस ले लिया गया है। आपको बता दे कि लागू हुई दरों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की उन बसों को ही शामिल किया गया जो सिर्फ बायो फ्यूल से ही चलती हैं। GST काउंसिल की तरफ से एंबुलेंस को भी राहत मिली है,एम्बुलेस पर लगने वाले सेस को सरकार ने वापस ले लिया है जोकि 15 फीसद लगता था।
GST की नई दरों का असर अब लगभग सभी ऑटो कंपनियों पर पड़ेगा। इनमें वो सभी लग्जरी कार कंपनियां भी शामिल हैं जो इस्तेमाल की हुई कारों के मार्किट का भी हिस्सा हैं। इस समय देश में सेकंडहैंड कार बाजार में मारुति की ट्रू वेल्यू महिंद्रा फर्स्ट चॉइस, हुंडई, मर्सडीज-बेंज, ऑडी, निसान, टायोटा का यू ट्रस्स, और रेनॉल्ट जैसी कंपनियां मौजूद हैं।