Jio का बम्पर धमाका: फ्री में मिलेगा Jio फोन जानिये कैसे खरीदें

नई दिल्ली। जियो 4G नेटवर्क के बाद आज मुकेश अंबानी ने जियो फोन पेश किया। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और बेटी ईशा अंबानी ने जियो फोन को लॉन्च किया। यह एक फीचर फोन होगा। कंपनी के मुताबिक जियो फ़ोन ग्राहकों को फ्री में मिलेगा। हालांकि इस फोन को लेने के लिए आपको 1,500 रुपये सिक्योरिटी के रूप में जमा कराने होंगे जोकि तीन साल के बाद आपको वापस कर दिए जायेंगे।

jio_zero_jiomotortech-indiaw266

जियो 4G फीचर फोन को पाने के लिए अभी आपको थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्योकिं यह फ़ोन 15 अगस्त को 70वें स्वतंत्रता दिवस पर पेश किया जायेगा जोकि ट्रायल के लिए होगा। वही 24 अगस्त से इस फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू हो जाएगी। फोन की प्री बुकिंग जियो रिटेल स्टोर पर जाकर करानी होगी। मुकेश अंबानी ने कहा का “कंपनी का प्रयास होगा पूरे देश में हर हफ्ते तकरीबन 5 मिलियन जियो 4G फोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराना” 1 सितंबर से मिलना शुरू होगा यह फोन। सिर्फ 153 रुपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और साथ ही फ्री वॉयस कॉल भी

jiomti

ये है जियो फोन के फीचर्स

यह फ़ोन 21 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। यह एक सस्ता 4G फोन है इसमें  की-बोर्ड के अलावा इससे वॉयस कमांड दे सकते हैं। यह 2.4-इंच क्यूवीजीए डिसप्ले के साथ है। जियो फोन को किसी भी TV के साथ कनेक्ट किया जा सकेगा। आप फोन में जनधन और यूपीए सहित अन्य अकाउंट को ऐड कर सकते हैं। दूसरे स्मार्टफोन की तुलना में जियो फ़ोन में है ज्यादा पावरफुल स्पीकर।