फेसबुक ने पेश किया एक नया सेफ्टी फीचर, जानें खास बातें

टेक डेस्क: आज हम भारत में एक नया सेफ्टी फीचर को पेश करने जा रहे हैं, जो आपको अपने प्रोफाइल को लॉक करने की अनुमति देता है. हम अपने यूजर्स को अधिक सुरक्षित रखने के लिए निरंतर नए-नए रास्‍तों की तलाश करते रहते हैं. अपनी प्रोफाइल को लॉक करने की क्षमता भारत में उन लोगों, विशेषकर महिलाओं, के लिए डिजाइन किया गया फीचर है, जो अपने फेसबुक अनुभव पर अधिक नियंत्रण चाहते हैं. 

इस मौके पर फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर,अंखी दास ने कहा, “हम लोगों को स्‍वयं को अभिव्‍यक्‍त करने के लिए एक सुरक्षित प्‍लेटफॉर्म उपलब्‍ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हम भारत में लोगों, खासकर महिलाओं, की ऑनलाइन प्रोफाइल को सुरक्षित रखने की चिंता के बारे में अच्‍छी तरह वाकिफ हैं. आज हम एक नए फीचर की घोषणा कर रहे हैं, जो केवल एक आसान चरण में, लोगों को और अधिक नियंत्रण देगा, उनकी निजता को सुनिश्चित करेगा और उन्‍हें ऑनलाइन सुरक्षित रखेगा.”

लॉकिंग योर प्रोफाइल आपको एक आसान कदम में अपनी फेसबुक प्रोफाइल में विभिन्‍न मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग्‍स के अलावा कई नए फीचर्स को लागू करने में सक्षम बनाता है. जब आप अपना प्रोफाइल लॉक करते हैं, तब दोस्‍तों के अलावा कोई भी यह नहीं कर सकेगा:  

  • जूम इनटू, आपका फुल-साइज प्रोफाइल और कवर फोटो को शेयर या डाउनलोड करना
  • आपके टाइमलाइन (पुराने और नए दोनों) पर फोटो और पोस्‍ट को देखना

आपके प्रोफाइल पेज पर एक संकेतक भी दिखाई देगा, जो आपको याद दिलायगा कि आपका प्रोफाइल लॉक है. 

रंजना कुमारी, डायरेक्‍टर, सेंटर फॉर सोशल रिसर्च ने कहा, “हमनें अक्‍सर युवा लड़कियों से सुना है कि वह अपने बारे में ऑनलाइन कुछ भी साझा करने से हिचकिचाती हैं और किसी के द्वारा उनकी जानकारी का गलत उपयोग करने के भय से डरती हैं. मुझे देखकर यह काफी खुशी हो रही है कि फेसबुक ने उनकी चिंताओं को समझा और एक ऐसा उत्‍पाद बनाया जो उन्‍हें वह अनुभव दे सकता है जो वह चाहती हैं. यह नया सुरक्षा फीचर महिलाओं, विशेषकर युवा लड़कियों को स्‍वतंत्र रूप से अपने आप को व्‍यक्‍त करने का एक मौका देगा.”

इस फीचर को ऑन करने के लिए, अपने प्रोफाइल पर:

  • अपने नाम के नीचे मोर को टैप करें
  • लॉक प्रोफाइल को टैप करें
  • पुष्टि करने के लिए लॉक योर प्रोफाइल को दोबारा टैप करें