फुल चार्ज में 200 km चलेगा ओकीनावा हाईस्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Praise

यह लम्बी दूरी के लिए एक अच्छा स्कूटर साबित होगा। इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने सिर्फ 2,000 रुपये से इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी।

देश में अब लगातार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लॉन्च होने का सिलसिला शुरू हो रहा है, टू-व्हीलर्स हो या 4 व्हीलर्स हर सेगमेंट में कुछ न कुछ नया देखने को मिल हे रहा है। ओकीनावा ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रेज को भारत में लॉन्च कर दिया है, इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 59,889 रुपये रखी है, फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 170-200 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। इसकी टॉप स्पीड 75kmph है जोकि काफी बढ़िया है। यह लम्बी दूरी के लिए एक अच्छा स्कूटर साबित होगा। इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने सिर्फ 2,000 रुपये से इसकी बुकिंग शुरू कर दी थी।

फीचर्स की बात करें तो इसमें साइड स्टैंड सेंसर्स, एंटी थेफ्ट सेंसर और कॉम्बी ब्रेक्स सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किये गये हैं। इसके सस्पेंशन ख़राब रास्तों के लिए काफी बढ़िया साबित होंगे। लुक्स के मामले में यह काफी स्पोर्टी है जोकि यूथ को पसंद आएगा।  ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने HDFC बैंक के साथ हाथ मिलाया है ताकि लोन और पेमेंट की सुविधा मिल सके। प्रेज से पहले ओकीनावा भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर रिड्ज को भी उतार चुकी है, कंपनी को उम्मीद है कि नए प्रेज के जरिये इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में कंपनी की पोजीशन और भी बेहतर होगी।