पोर्श ने लॉन्च की 2.31 करोड़ रूपए की 911 GT3

ये बेहद पावरफुल कार है इसमें  4.0 लीटर का  इंजन लगा है, जो 500PS की पावर और 460Nm का टॉर्क देता है इसके अलावा इसमें  6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए हैं जो पिछले टायर्स को पावर सप्लाई करते हैं।

नई दिल्ली। पोर्श ने अपनी पावरफुल स्पोर्ट्स कार 911 GT-3 को भारत में लॉन्च कर दिया है। पोर्श 911 GT-3 की एक्स शोरूम कीमत 2.31 करोड़ रूपए रखी गई है। ये बेहद पावरफुल कार है इसमें  4.0 लीटर का  इंजन लगा है, जो 500PS की पावर और 460Nm का टॉर्क देता है इसके अलावा इसमें  6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन दिए हैं जो पिछले टायर्स को पावर सप्लाई करते हैं।

कंपनी ने इस कार को खासतौर पर रेस ट्रैक को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इस कार की टॉप स्पीड 318 किलोमीटर प्रति घंटा है। 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे महज 3.4 सेकंड का समय लगता है। 7.3 सेकंड में यह कार 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका लुक्स बेहद आकर्षित है और इसके पीछे लगा स्पॉइलर सबका ध्यान खींचेगा।

निसान GTR से है असली मुकाबला 
पोर्श 911 GT-3 का सीधा मुकाबला निसान GTR से माना जा रहा है जिसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये है। 
इस कार में 3.8 लीटर V6 ट्विन टर्बो इंजन लगा है।  इसे 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में महत 2.8 सेकंड का वक्त लगता है। अब देखना होगा ग्राहकों को कौन सी कार ज्यादा लुभाती है।