पोर्ट्रोनिक्स ने लॉन्च किए स्मार्ट, ट्रेंडी, डुअल मोड वायरलेस हेडफोन ‘Muffs A’

ऑडियो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में स्मार्ट और फंकी लुक्स के साथ अपने नए हेडफोन “Muffs A” को लॉन्च कर दिया है। एर्गोनोमिक डिजाइन के साथ ये लेटेस्ट हेडफोन कंफर्टेबल होने के साथ-साथ पावरफुल बास भी देंगे। फुल चार्ज होने पर आप इन हेडफोन को 30 घंटे लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं।

फीचर्स एंड डिज़ाइन:

पोर्ट्रोनिक्स Muffs A को खासतौर से उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो पावरफुल बास और क्रिस्प ट्रेबल्स के साथ एक ओवर-ईयर फॉर्मफैक्टर के साथ दमदार म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं। इन हेडफोन को मेमोरी फोम पर बेस्ड सॉफ्ट और स्कीन फ्रेंडली (रिमूवेबल) ईयर कुशन का यूज करके बनाया गया है और एक एर्गोनोमिक फ्लुइड डिजाइन के साथ आकार दिया गया है जिसको लंबे समय तक यूज़ किया जा सकता है। इसका एर्गोनोमिक डिजाइन आपको बेहतर साउंड आइसोलेशन भी देता है जिससे आप शांति से म्यूजिक का मज़ा ले सकते हैं और बिना डिस्टर्बेंस हुए जरूरी वॉयस और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं।

इसके साथ ही ये हेडफोन वॉटर, स्वेट और डस्ट रेजिस्टेंट IPX5 बॉडी के साथ आते हैं जिससे आप इन हेडफोन को वर्कआउट और बारिश में भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको इस हेडफोन में 520mAh बैटरी मिल जाएगी और कंपनी का दावा है इसे मात्र 55 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है।

इतना ही नहीं। अगर हेडफोन की बैटरी खत्म हो गई है और आपके पास कोई चार्जर नहीं है, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पोर्ट्रोनिक्स Muffs A का यूज एक ऑडियो केबल के साथ भी किया जा सकता है, जिसे आप सीधे अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं, ताकि आप अपना एंटरटेनमेंट बिना रुके जारी रख सकें। ऑडियो केबल उन लोगों के भी काम आएगी, जो गेमिंग पसंद करते हैं क्योंकि यह बेहतर ऑडियो सिंक के लिए जीरो लैटेंसी देता है।

कीमत और उपलब्धता:

पोर्ट्रोनिक्स Muffs A की कीमत 1,999 रुपये है, जिसको आप कंपनी की वेबसाइट के साथ-साथ Amazon.in और कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से आसानी से ख़रीद सकते हैं। इसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है और आपको इसमें तीन कलर ऑप्शन ब्लू, रेड और ऑल टाइम स्मार्ट ब्लैक कलर मिल जाएगा।