चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने बहुत ही कम समय में अपना नाम बना लिया है। कंपनी ने Realme X को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फ़ोन के साथ कंपनी ने Realme X Lite भी पेश किया है। विवो, ओप्पो और वन प्लस की तरह अब Realme X में पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा। आइये जानते है इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में…
Realme X की स्पेसिफिकेशन: इस फोन में 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए Realme X में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला लेंस है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा है। यह डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। परफॉरमेंस के लिए इसमें क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलेगा। इसका अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 3765mAh की बैटरी मिलेगी जोकि फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एडम ओॉडियो, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 और जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा। :
Realme X की कीमत: कीमत की बात करें तो Realme X की शुरुआती कीमत 1,499 चीनी युआन यानि करीब 15,400 रुपये है। इस कीमत में 4GB और 64GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं इस फोन के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन यानि करीब 16,400 रुपये है। जबकि इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,799 चीनी युआन यानि करीब 18,500 है। इतना ही इस फोन का एक वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाला भी है जिसकी कीमत 1,899 चीनी युआन यानि करीब 19,500 रुपये है।
Realme X Lite की स्पेसिफिकेशन: यह फोन में भी परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है। इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 4045mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 को सपोर्ट करेगी। यह फोन ड्यूल सिम के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें इसमें 16+5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Realme X Lite की कीमत: कीमत की बात करें तो Realme X Lite की के 4 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन यानि करीब 12,300 रुपये है। जबकि 6GB रैम औए 64GB स्टोरेज की कीमत 1,299 युआन यानि करीब 13,300 रुपये है। वही 6GB और 128GB मॉडल की कीमत 1,499 युआन यानि करीब 15,400 रुपये होगी। चीन में फोन की बिक्री 20 मई से शुरू होगी। भारत में ये दोनों फोन्स मई महीने के अंत तक लांच हो सकते हैं।