पैनासोनिक का नया बजट फ़ोन T44 Lite, क्या है इसमें दम ?

3

3,199 रुपये में पैनासोनिक ने अपना नया फ़ोन T44 lite को लॉन्च करके ऐसे लोगों को खुश करने की कोशिश जिनका बजट 4 से 5 हज़ार रुपए होती है। यह मेड इन इंडिया फ़ोन है। नया T44 lite रोज़ गोल्ड, शैंपेन गोल्ड और इलेक्ट्रिक ब्लू कलर्स में मौजूद है। और यह फ़ोन सिर्फ स्नैपडील पर उपलब्ध है। कुछ दिन यूज़ करने के बाद इस फ़ोन की रिव्यु रिपोर्ट आपके सामने है।

लुक्स-डिस्प्ले

फ़ोन में 4 इंच का WVGA डिस्प्ले लगा है जो मुझे खास नहीं लगा। फ़ोन में बहुत देर तक फोटो या विडियो देखने में दिक्कत महसूस होती है डिस्प्ले व्यू औसत है। लुक्स के मामले में फ़ोन पसंद आया इसका डिजाइन सिंपल और क्लीन है बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। इसके बैक साइड पर कैमरा और फ़्लैश दिया गया है वही राईट साइड पर पॉवर और वोलुम कीज़ दी गयी है।

कैमरा

पैनासोनिक T44 lite में 2 मेगापिक्सेल का रियर और VGA (0.3 मेगापिक्सल) फ्रंट कैमरा लगा है। कैमरा क्वालिटी ठीक है लेकिन बहुत ज्यादा अच्छी नहीं कह सकते। औसत फोटोग्राफी के लिए कैमरा ठीक है।

परफॉरमेंस

इस फोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर लगा है। इसके अलावा 512MB रैम और 8GB इंटरनल मेमोरी लगी है फ़ोन में दी गयी है। वही 32GB इंटरनल मैमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बड़ा सकते है। परफॉरमेंस के आधार पर यह फ़ोन वाकई पसंद आया। हैवी यूज़ करने पर थोड़ी दिक्कत महसूस हुई और यहां कम से कम 1GB रैम की जरूरत महसूस होती है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसके ऊपर पैनासोनिक सेल UI दी गई है। इसके अलावा फ़ोन में 2400 mAh की बैटरी लगी है जो एक से डेढ़ दिन चल जाती है। कनेक्टिविटी के लिए यह फ़ोन ड्यूल सिम 3G, ब्लूटथ, WiFi, GPS और FM सपोर्ट करता है।

हमारा फ़ैसला

कम रैम के बावजूद फ़ोन की परफॉरमेंस बेहतर है अगर कैमरा, डिस्प्ले को छोड़ दे तो फ़ोन में कोई और खामी नज़र नहीं आती वही इसकी कीमत 3,199 रुपये है जो की सराहनीय है। फ़ोन अच्छा है आप इसे खरीद सकते है।

 

  • रिव्यु: पैनासोनिक T44
  • रेटिंग: 7/10
  • बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: