नोकिया 3310 अब बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली।प्रेट्र। नोकिया 3310 अपने ज़माने का सुपरहिट फोन रहा है। लेकिन अब वो पुरानी यादें फिर से ताजा होने जा रही हैं। नोकिया 3310 दोबारा लौटने जा रहा है। फिनलैंड की मोबाइल कंपनी एचएमडी ग्लोबल 18 मई यानी गुरुवार से भारत में इस यादगार हैंडसेट के नए संस्करण की बिक्री शुरू कर दी है। खास बात यह है कि नोकिया 3310 मॉडल की कीमत 3,310 रुपये होगी।

nokia-3310_1_mti_final

एचएमडी ग्लोबल ने इस बाबत एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक, देशभर के टॉप मोबाइल स्टोरों में नया हैंडसेट उपलब्ध होगा। इसे चार रंगों में लाया जा रहा है। एचएमडी ग्लोबल के पास नोकिया ब्रांडेड फोन को डिजाइन करने और बेचने का लाइसेंस है। वह नोकिया कॉरपोरेशन की ओर से विकसित टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर सकती है।

नया नोकिया 3310 डुअल सिम वाला 2.5जी फीचर फोन है। इसमें 1200 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि एक बार पूरा चार्ज होने के बाद बातचीत करते हुए यह करीब 22 घंटे तक स्विच ऑफ नहीं होता है।फोन की डिस्प्ले स्क्रीम 2.4 इंच की है। यह दो मेगापिक्सल कैमरे से लैस है। इसमें एलईडी फ्लैश, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी का विकल्प दिया गया है। इसमें 16 एमबी की इंटर्नल मेमोरी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी करने का विकल्प रहेगा।