नोकिया 2 भारत में हुआ लॉन्च 2 दिन तक चलेगी फोन की बैट्री

भारत में इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन खबरों की मानें तो इसकी कीमत 99 यूरो यानी करीब 7,500 रुपये के आस-पास हो सकती है।

नई दिल्ली। फिनलैंड की कंपनी नोकिया ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया 2 लॉन्च कर दिया है। Nokia 2 की सबसे बड़ी खासियत इसमें लगी 4100mAh की बैट्री है जो 2 दिन तक चल सकती है। भारत में इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन खबरों की मानें तो इसकी कीमत 99 यूरो यानी करीब 7,500 रुपये के आस-पास हो सकती है।

नोकिया 2 में मिलेंगे ये फीचर्स: नोकिया 2 में 5 इंच का HD एचडी डिस्प्ले लगा है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता। परफॉरमेंस के लिए फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 प्रोसेसर और 1GB रैम से लैस है साथ ही इसमें 8GB  इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया 2 में 4100 mAh की बैट्री दी गई है और कंपनी का दावा है कि इसकी बैट्री 2 दिन तक चलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट पर काम करता है।

नोकिया 2  का कैमरा: इस फोन में 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा दिया गया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें  5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Technical specifications for the Nokia 2

  • CPU: Qualcomm® Snapdragon™ Mobile Platform
  • OS: Android Nougat
  • RAM: RAM 1GB DDR3
  • Storage: 8GB e-MMC (up to 128GB with MicroSD card)
  • Display: 5.0” HD 1280 x 720 LTPS LCD, In-Cell Touch, Corning® Gorilla® Glass 3
  • Camera: Primary camera: 8MP/Front-facing camera: 5MP fixed focus
  • Connectivity: 802.11 b/g/n, BT 4.1, GPS/AGPS/GLONASS/Beidou, FM/(RDS)
  • Sensors: Ambient light sensor, Proximity sensor, Accelerometer (G-sensor), E-compass
  • Battery: 4100 mAh
  • SIM slot: 2 Nano-SIM + 1 uSD slot (Dual SIM) / Nano-SIM + 1 uSD slot (Single SIM)
  • Input/output: Micro USB (USB 2.0), 3.5mm audio jack
  • Dimensions: 143.5 x 71.3 x 9.30 mm