नई दिल्ली।टेक डेस्क। स्मार्टफोन कंपनी नूबिया का नया स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। नूबिया Z17 मिनी नाम से यह स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गयी है। यह फ़ोन दो कलर वेरिएंट ब्लैक और गोल्ड में उपलब्ध होगा। 12 जून से अमेजन पर 12 जून से यह फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के लिए कंपनी की वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे से शुरू होगी।
परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी गयी है साथ ही इसमें 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है इतना ही नहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 200 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा नूबिया Z17 मिनी में 5.2 इंच फुल HD, 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है । फोन में 4 GB रैम एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित Z17 मिनी नूबिया UI 4.0 पर काम करता है। यह फोन हाइब्रिड ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में सोनी IMX258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। ये कैमरे अपर्चर f/2.2, oIS, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। इसके अलावा फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VOLTE सपोर्ट के साथ Wifi, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी जैसे फीचर्स मिलेंगे। जबकि अच्छा बैकअप के लिए इसमें 2950 mAh की बैटरी दी गई है, और यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।