दिल्ली।ऑटो टीम। निसान ने अपनी हैचबैक कार माइक्रा और एक्टिव माइक्रा को नए ‘सनशाइन ऑरेंज’ कलर में लॉन्च कर दिया है। साथ ही कार में कुछ अपडेट भी किया है। फेस्टिव सीजन शुरु होने वाला है ऐसे में अपनी सेल को बढ़ाने और ग्राहकों को कुछ नया देने के लिए कंपनी ने नई रिफ्रेशिंग माइक्रो को पेश किया है।
इन खूबियों के साथ आई नई माइक्रा
- नई माइक्रा में आल-ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर मिलेगा साथ ही ब्लैक फिनिश सेंटर कंसोल, ब्लैक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लैक डोर ट्रिम, और ब्लैक अपहोल्सट्री जैसे फीचर्स मिलेगे।
- सनशाइन ऑरेंज के अलावा निसान माइक्रा 5 अन्य रंगों में भी उपलब्ध है।
- माइक्रा की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 55 लाख रुपये रुपए है।
- जबकि माइक्रा CVT की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 99 रुपए रखी है।
- इन सारे नए ऑप्शन के लिए कीमत में कोई इज़ाफा नहीं किया गया है।
- कार में 2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 76bhp की पॉवर देता है।
- डीज़ल वर्जन में 5 लीटर का इंजन है जो 63 bhp की पॉवर देता है।
- पेट्रोल मॉडल 34kmpl (ARAIटेस्ट) की माइलेज देता है जबकि डीजल मॉडल 23.08 kmpl (ARAI टेस्ट) की माइलेज देगा।
- कंपनी को उम्मीद है सनशाइन ऑरेंज कलर में माइक्रा ग्राहकों को पसंद आएगी।
- सनशाइन ऑरेंज कलर के अलावा माइक्रा 5 अन्य कलर्स में भी उपलब्ध है जिनमें रेड, टरक्वाइज़ ब्लू, सिल्वर, ब्लैक, नाइटशेड और स्टॉर्म व्हाइट कलर्स शामिल है।
- माइक्रा को निसान 100 देशों में एक्सपोर्ट करती है।