OPPO ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 7 को भारत में मंगलवार को लॉन्च कर दिया है. इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कंपनी बड़े बदलाव और नए फीचर्स को शामिल किया है ताकि यूजर्स का एक्सपिरियंस बेहतर बन सके. OPPO ने अपने स्मार्टफोन्स में इस ऑपरेटिंग सिस्टम के रोल आउट प्लान के बारे में भी मीडिया को बताया. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
बेहतर डिजाइन: ColorOS 7 में लाइटवेट डिजाइन दिया गया है. इसमें आर्टिस्टिक वॉलपेपर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी वजह से इसका डिजाइन काफी बेहतर बनता है. इतना ही नहीं ऐप्स के विजुअल्स और आइकन्स भी नई डिजाइन में देखने को मिलते हैं. कंपनी ने इसमें क्वांटम एनिमेशन इंजन का इस्तेमाल किया है, साथ ही यूजर्स को डार्क मोड फीचर मिलता है. इतना ही नहीं अब इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में थ्री फिंगर की मदद से स्क्रीन शॉट लेने की सुविधा दी गई है.
गेमिंग परफॉर्मेंस : नए ColorOS 7 में ऐप लॉन्च लैगिंग इश्यूज से फ्री बनाया है. इसमें मल्टीपल ऐप्स ओपन करने के बाद, ऐप स्वीचिंग को स्मूथ किया है. यह ऑपरेटिंग सिस्टम इन-बिल्ट ऐप और फाइल प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है. इतना ही नहीं इसमें गेमिंग परफॉर्मेंस भी अब पहले से ज्यादा इम्प्रूव होगी.
ColorOS 7 रोल आउट प्लान:ColorOS 7 मंगलवार से Reno, Reno 10x Zoom के लिए रोल आउट कर दिया है. इसके अलावा दिसंबर में इसे Reno2, F11, F11 Pro, F11 Pro Marvel’s Edition के लिए रोल आउट किया जाएगा. जबकि अगले साल की पहली तिमाही में इसे Find X सीरीज के साथ-साथ Reno2 F, Reno2 Z, R17 Series और A9 के लिए रोल आउट किया जाएगा. जबकि अगले साल की दूसरी तिमाही में इसे F7, F9 Pro, R15 सीरीज, A5 2020, A9 2020 और K3 के लिए रोल आउट किया जाएगा.वहीं, Realme के स्मार्टफोन्स के लिए ये अगले साल की पहली तिमाही मेंरोल आउट होगा.: