होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपने पॉपुलर स्कूटर होंडा Dio का 2018 एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 51,292 रुपए रखी गई है। 110cc इंजन वाले इस स्कूटर में अब ग्राहकों को ज्यादा फीचर्स और कलर्स का ऑप्शन मिलेगा।
इस मौके पर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, वाई.एस गुलेरिया ने कहा कि “ विदेशों में भी होंडा Dio की काफी डिमांड है यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किये जाने वाला मॉडल है और अब तक इसकी 5 लाख यूनिट्स एक्सपोर्ट की जा चुकी हैं।
फीचर्स की बात करें तो नए Dio में नए एलईडी हैडलैंप और पोज़िशन लैंप दिया है, इसके अलावा इसमें 4-इन-1 लॉक के साथ सीट खोलने का स्विच दिया है, साथ ही ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें अब 9 कलर ऑप्शन भी मिलेगा। नए Dio में मफलर कवर दिया है, वहीं डीलक्स वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल के साथ तीन-स्टेप “ईको स्पीड इंडिकेटर” के साथ सर्विस रिमाइंडर और गोल्ड फिनिश्ड रिम दिए हैं
इंजन की बात करें तो Dio में 109.19CC सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है। यह इंजन 7,000rpm पर 8hp की पावर और 5,500rpm पर 8.91Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन वी-मैटिक CVT गियरबॉक्स से लैस है। यह स्कूटर BS-IV मानकों से लैस है।