Renault ने भारत में अपनी नई फेसलिफ्ट Kwid को लॉन्च कर दिया है। नई KWID को Standard, RxE, RxL और RxT (O) समेत 4 वेरियंट में उतारा गया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 2.83 लाख रुपये से लेकर 4.33 लाख रुपये के बीच है। जबकि इसके Climber मॉडल की कीमत 4.54 लाख रुपये से लेकर 4.84 लाख रुपये के बीच है।

इंटीरियर: नई फेसलिफ्ट KWID में डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलता है। बाहर से यह कार अब ज्यादा बोल्ड नजर आती है। इसके अलावा इसके केबिन में काफी नयापन है। इस बार भी इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें ट्राइबर वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। KWID के टॉप मॉडल में ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले और 14-इंच अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं। कार में स्पेस अच्छा है, 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं।

इंजन: बात इंजन की करें तो नई फेसलिफ्ट KWID के इंजन में किसी भी तरफ का कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें पुराने मॉडल वाले BS-4 इंजन को शामिल किया है।दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। जल्द कंपनी इन दोनों इंजन को बीएस-6 नॉर्म्स में अपग्रेड कर देगी।