नई दिल्ली: मारुति सुजुकी ने अपनी नई S-Cross Petrol को भारत लॉन्च कर दिया है. इस नई कार में 1.5 लीटर का इंजन लगा है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया है. नई S-Cross में मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है.
मारुति सुजुकी S-Cross Petrol के मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वेरिएंट की एक्स-शो रूम कीमतें इस प्रकार हैं.
- मारुति S-Cross Petrol के SIGMA वेरिएंट की कीमत 839,000 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol DELTA वेरिएंट की कीमत 9,60,000 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol ZETA वेरिएंट की कीमत 9,95,000 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol ALPHA वेरिएंट की कीमत 11,15,500 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol DELTA AT वेरिएंट की कीमत 1,083,500 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol ZETA AT वेरिएंट की कीमत 1,118,500 लाख रुपये है
- मारुति S-Cross Petrol ALPHA AT वेरिएंट की कीमत 1,239,000 लाख रुपये है
फीचर्स: बात फीचर्स की करें तो नई S-Cross Petrol में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जोकि ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटो ORVM, क्रूज कंट्रोल, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इंजन: परफॉरमेंस के लिए नई S-Cross Petrol में 1.5 लीटर K-सीरिज BS6 पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 77 KW की पावर 138Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. नई S-Cross Petrol का मैन्युअल गियरबॉक्स एक लीटर में 18.55 km की माइलेज देता है. जबकि इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स 18.43 kmpl की माइलेज देता है.