नई Bajaj Pulsar 125 Neon हुई लॉन्च, होंडा शाइन और हीरो ग्लैमर से सीधा मुकाबला

बजाज ऑटो ने मंगलवार को भारत में अपनी नई Pulsar 125 Neon को लॉन्च कर दिया है। पल्सर सीरिज की यह सबसे सस्ती और छोटे इंज वाली बाइक है। इससे पहले कंपनी पल्सर 135 को मार्किट में उतार चुकी है । नई पल्सर 125 Neon कंपनी की मौजूदा पल्सर 150 Neon के जैसी ही है। आइये जानते हैं क्या नया है इसमें।

कीमत और वेरिएंट:नई पल्सर 125 Neon में दो वेरिएंट और तीन कलर्स में मिलेंगे। जो क्रमशः Neon Blue, Solar Red और Platinum Silver हैं। इसके अलावा यह बाइक साथ ड्रम ब्रेक और एक डिस्क ब्रेक वेरिएंट में है। कीमत की बात करें तो Pulsar 125 Neon के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 66,618 रुपये है। :

लुक्स:नई पल्सर 125 Neon का लुक्स मौजूदा Pulsar 150 Neon जैस ही है। इसमें पल्सर लोगो LOGO, ग्रेब रेल, रियर काउल पर 3D वेरिएंट लोगो और काले मिश्र धातु पर Neon रंग की लाइन इसे बेहद आकर्षित बनाते हैं।

इंजन:नई Pulsar 125 Neon में 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है। इसके अलावा इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ एक प्राइमरी किक दिया गया है, जिससे राइडर किसी भी गियर में सिर्फ क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है।