Bajaj ने भारत में अपनी नई बाइक CT 110 को लांच कर दिया है। लेकिन बार अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो चुकी है। साथ ही अब इस बाइक में नए फीचर्स को भी शामिल कर दिया है। हांलाकि बजाज ऑटो ने आधिकारिक तौर पर इसे लांच नहीं किया है लेकिन बजाज डीलरशिप पर CT 110 पहुंचने लगी है। आइये जानते है क्या कुछ नया और खास है नई CT 110 में।

फीचर और कीमत :बजाज ने नई CT 110 में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किये हैं। इसके फ्यूल टैंक पर पैड्स देखने को मिलते हैं।साथ ही नए बॉडी कलर ग्राफिक्स यहां दिए गये हैं जिससे बाइक ज्यादा फ्रेश नजर आती है। इसमें अलावा इसमें अब लम्बी सीट, ब्लैक ग्रैब-रेल, ब्लैक्ड आउट इंजन, ब्लैक एलॉय व्हील्स देखने को मिलते है। बाइक में डिस्क ब्रेक की सुविधा नहीं है लेकिन इसमें एंटी-स्किड ब्रेक्स शामिल किए गए हैं। बजाज ऑटो ने नई CT 110 के किक-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 37,997 रुपये रखी है जबकि इसके सेल्फ-स्टार्ट वेरिएंट की कीमत 44,352 रुपये रखी है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं।

अब दमदार इंजन: बजाज ने नई CT 110 में अब नया 110cc वाला इंजन लगा दिया है, यह वही इंजन है जो कंपनी अपनी प्लेटिना में इस्तेमाल करती है। जी हां बाइक में 115 cc DTS-i इंजन लगाया है जो 8.6 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन मिलते हैं। यह बाइक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और पावरफुल हो चुकी है।