तो इस वजह से हुंडई की सेंटा फे अब नहीं बिकेगी भारत में

हुंडई ने सेंटा फे को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा लिया है। जबकि डीलर्स ने अब इस गाड़ी की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है।

लग्जरी SUV सेगमेंट में हुंडई की सेंटा फे एक बेहद पॉपुलर नाम है लेकिन अब जो लोग आज भी इस गाड़ी के दीवाने हैं उनके लिए यह खबर निराश कार देने वाली है क्योकिं लगातर गिरती बिक्री के चलते हुंडई ने अब इस गाड़ी की बिक्री को भारत में बंद करने का फैंसला ले लिया है।  हुंडई ने थर्ड जेनरेशन सेंटा फे को ऑटो एक्सपो 2016 में पेश किया था।

कमजोर बिक्री ने किया निराश: कंपनी को काफी उम्मीद थी की सेंटा फे मार्किट में एक बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन यह फोर्ड की एंडेवर और टोयोटा की फॉर्च्यूनर के आगे कहीं नहीं टिकी। जुलाई 2017 में सेंटा फे की सिर्फ 14 यूनिट्स ही बिक सकीं जोकि बेहद खराब प्रदर्शन है। इसके अलावा जनवरी से लेकर पहली दो तिमाही में सेंटा फे की 45यूनिट्स ही बिक सकीं। लेकिन इस सेगमेंट की टोयोटा फॉर्च्यूहनर और फोर्ड एंडेवर ने बिक्री के अच्छे आंकड़े पेश किये। अगस्त महीने में कंपनी ने 2116 यूनिट्स बेच डालीं। जबकि फोर्ड ने भी अगस्त महीने ममें एंडेवर की 1163 यूनिट बेचीं।

ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटी: हुंडई ने सेंटा फे को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा लिया है। जबकि हुंडई के डीलर्स ने अब इस कार की बुकिंग लेना भी बंद कर दिया है।जिससे इस बाद यह साफ हो गया है कि अब यह कार भारत में नहीं बिकेगी।

सेंटा फे में था दमदार इंजन: सेंटा फे में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन लगा है जो 194bhp की पावर और 420Nm जनरेट करता था। कीमत की बात करें तो हुंडई सेंटा फे के टॉप वैरियंट की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 26.30 लाख रुपये से शुरू होती है।