नई दिल्ली। ऑफरोडिंग की चाहत रखने वालों के लिए इटली की बाइक कंपनी डुकाटी ने नई बाइक मल्ट्रीस्ट्राडा 1200 एंड्यूरो को लांच कर दिया है और इस बाइक की कीमत 17.44 लाख रुपए रखी गयी है इस बाइक में लगा 1198cc का इंजन जो 160 BHP की पावर देता है साथ ही मिलता है 136Nm का टॉर्क । वही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स लगे है। इसके आलावा इसके फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच स्पोक व्हील दिए गए है बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, व्हीकल होल्ड कंट्रोल सिस्टम LED लाइट, हैंड्स फ्री इग्निशन, एलईडी लाइट, TFT डिस्प्ले, ABS जैसे कई अच्छे फीचर्स दिए गए है। बाइक में 30 लीटर का फ्यूल टैंक है, हर तरह के रोड्स पर यह बाइक आसानी से निकल सकती है