होंडा कार्स इंडिया(HCIL) ने जून महीने में बिकने वाले टॉप 10 पैसेंजर गाड़ियों की लिस्ट में एंट्री कर ली है । कंपनी ने जून 2018 में अमेज की 9,103 यूनिट्स की बिक्री की है। कंपनी के मुताबिक उसने अमेज की 31,000 यूनिट्स की रिकॉर्ड बुकिंग की है, जिसमें 32 प्रतिशत डीजल ऑटोमैटिक और 30 प्रतिशत पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की बुकिंग शामिल है।
होंडा की अमेज अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसके डीजल वेरिएंट में CVT टेक्नोलॉजी दी गई है। होंडा कार्स की जून 2018 में 37.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 17,602 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 12,804 यूनिट्स की बिक्री की थी।
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के SVP एंड डायरेक्टर, मार्केटिंग एंड सेल्स, राजेश गोयल ने कहा, “ऑल न्यू अमेज को मिल रही प्रतिक्रियाएं काफी ज्यादा अच्छी रही हैं, जिसके चलते जून की बिक्री में बूस्ट मिला है। हम अपने ग्राहकों का धन्यवाद करते हैं। अमेज की मजबूत मांग को पूरा करने के लिए अमेज का प्रोडक्शन ज्यादा से ज्यादा करना जारी रख रहे हैं। आने वाले महीनों में भी इसकी बिक्री इसी तरह बढ़ती रहेगी ऐसी हमें उम्मीद है ।
जून 2018 में बिकने वाले टॉप 10 पैसेंजर व्हीकल की में अन्य मॉडलों के संबंध में कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा के 11,111 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा की 10,713 यूनिट्स की बिक्री हुई है।
जबकि, दूसरी ओर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी ऑल्टो बिक्री के मामले में डिजायर और स्विफ्ट से पिछड़ गई है। डिजायर पहले स्थान पर और स्विफ्ट दूसरे स्थान पर मौजूद है।
जून 2018 में हुंडई की ग्रैंड आई 10 की बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। हुंडई की यह कार जून महीने में नौवें स्थान पर रही है, इससे पहले जून 2017 में यह कार दूसरे स्थान पर मौजूद थी।