-
नए फीचर्स के साथ एंड्रॉइड “N” डेवलेपर प्रिव्यू हुआ लॉन्च
- टेक न्यूज़: मोटर टेक इंडिया: 10 मार्च 2016
- Google ने अपना एंड्रॉइड N डेवलेपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है जिसमे कई नए फीचर्स मिलेंगे वैसे गूगल ने टाइम से पहले ही इसे लॉन्च करके सभी को चकित कर दिया। गूगल के अनुसार एंड्रॉइड N पर अभी भी काम चल रहा है पर इसे अभी डेवेलपर फीडबैक के कारण लॉन्च किया है।
ये होंगे एंड्रॉइड N में नए फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो एंड्रॉइड N में डेटा सेवर, नंबर ब्लॉक, रीवैम्प डोज, बैकग्राउंड ऑप्टिमाइजेशन, मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट, डायरेक्ट बूट नोटिफिकेशन री-डिजाइनिंग, मल्टी-विंडो सपोर्ट, जैसे कई नए फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं जैसे ही रात होगी डार्क थीम अपने आप सिलेक्ट हो जाएगी। साथ ही वाइट बैलेंस को नाइट मोड पर सेट किया जा सकता है।
इन फ़ोन्स में किया जा सकता है अपडेट
आप एंड्रॉइड बीटा प्रोग्राम वेबसाइट पर जाकर OTA के जरिए Nexus 6, Nexus 9, Nexus 5X, Nexus 6P, Nexus Player,Pixel C,General Mobile 4G (Android One) पर अपडेट कर सकते हैं। एंड्रॉइड N के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं https://www.google.com/android/beta