टाटा मोटर्स ने टियागो की 1 लाख यूनिटस को किया रोल आउट

टाटा ने टियागो को लॉन्च किया था और लॉन्च के 4 महीने के भीतर ही इस कार को 30 हजार से ज्यादा की बुकिंग मिली। टाटा मोटर्स ने 2 साल के अंदर ही यह उपलब्धि हांसिल की है।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है कि कंपनी ने अपनी छोटी कार टियागो की 1 लाख यूनिटस को अपने गुजरात स्थित साणंद प्लाट से रोल आउट किया। पिछले साल अप्रैल में टाटा ने टियागो को लॉन्च किया था और लॉन्च के 4 महीने के भीतर ही इस कार को 30 हजार से ज्यादा की बुकिंग मिली। टाटा मोटर्स ने 2 साल के अंदर  ही यह उपलब्धि हांसिल की है। 

टियागो पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है और सबसे ज्यादा डिमांड इसके पेट्रोल मॉडल की ही है। टियागो के पेट्रोल मॉडल की कीमत 3.21 लाख रुपये से लेकर 5.36 लाख रुपये से बीच जाती है। इस कार का लुक्स और कैबिन काफी अच्छा है साथ ही कई बढ़िया फीचर्स भी आपको इसमें मिलेंगे। टाटा टियागो कंपनी की पहली कार है जिसे IMPACT डिज़ाइन फिलॉसफी पर तैयार किया गया है । इस समय साणंद प्लाट की सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख कारों की है, और इस प्लांट में नैनो, टियागो बनती हैं।  

इनसे है मुकबला: टाटा टियागो का सीधा मुकाबला मारुति सेलेरियो, रेनो क्विड, डैटसन रेडी-गो, हुंडई EON जैसी कारों से है ।  टाटा ने टियागो का कॉम्पैक्ट सेडान मॉडल टिगोर से नाम से भी उतारा है  जिसकी कीमत 4.70 लाख रुपये से शुरू होती है।