ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपने गुजरात के साणद मे स्थित फैक्ट्री से पहली इलेक्ट्रिक टिगोर के इलेक्ट्रिक संस्करण की पहली खेप बुधवार को गुजरात के साणंद स्थित फैक्टरी से रवाना की। टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चद्रशेखरन और चेयरमैन इमेरिटस रतन टाटा ने पहली इलेक्ट्रिक टिगोर को झंडी दिखाई।
कंपनी ने सितबर 2017 मे एनर्जी इफीशिएसी सर्विसेज लिमिटेड (ईएफएसएल) के द्वारा निकाले गए 10,000 इलेक्टि्रक कारो के टेडर को हासिल किया था। फेज-1 के लिए टाटा मोटर्स को 250 टिगोर EV की डिलीवरी करनी है जिसके लिए उसे LoA मिल गया गया है। वही, 100 अतिरिक्त कारो के लिए जल्द ही ईएफएसएल की तरफ से एलओए इश्यू करने की उम्मीद है।
इस मौके पर टाटा समूह के चेयरमैन एन चद्रशेखरन ने कहा कि यह टाटा मोटर्स के लिए एक अहम पड़ाव और पूरी टीम के लिए गर्व का क्षण है। हम भारत मे ई.मोबिलिटी के फ्यूचर को बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे है। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे कस्टमर्स इस इलेक्टि्रक मॉडल को बेहद अनुकूल प्रतिक्रिया देगे। देश में वायु प्रदूषण तथा तेल आयात पर अंकुश लगाने के लिए सरकार 2030 तक केवल इलेक्ट्रिक कारों के इस्तेमाल का लक्ष्य लेकर चल रही है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वह सरकार के इस विजन को पूरा करने के लिए तैयार है।