ऑटो न्यूज़: बनी कालरा: मोटर टेक इंडिया: 10 मई 2016
निसान ने ग्राहक सर्विस कैंपेन के 5th फेज़ की शुरुआत की है 10 मई से 17 मई तक चलने वाले इस कैंपेन में 123 शहरों में 147 सर्विस कैंप लगाएं जायेंगे जिसमे कस्टमर अपनी कार के 60 पॉइंट्स फ्री में चेक-अप करवा सकता है। साथ ही लेबर चार्ज पर 20% का डिस्काउंट भी मिलेगा।
इस कैंपेन के जरिये निसान अपने कस्टमर्स सैटिस्फैक्शन को ओर भी ज्यादा इम्प्रूव करेगा। देशभर के निसान डीलरशिप पर जाकर ग्राहक इस सर्विस का फायदा उठा सकते है इतना ही नहीं इस कैंपेन के दौरान स्पेशल इंगेजमेंट ज़ोन फैमिली के लिए रखा गया है।