जानिये आखिर क्यों ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी ये 7 कार कंपनियां

कार कंपनियां हाल ही में सेस बढ़ोतरी और जीएसटी के कार्यान्वयन के चलते हिस्सा नहीं ले सकती

अगले साल देश का सबसे बड़ा ऑटो शो “इंडियन ऑटो एक्सपो” फरवरी में शुरू होने वाला है, जहां कई छोटी-बड़ी ऑटो कंपनियां अपनी नई-नई गाड़ियां पेश करेंगी। भारत को साल 2025 तक दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा कार बाजार होने की उम्मीद है। लेकिन हमेशा की तरह इस बार कुछ कार कपनियां ऑटो एक्सपो में हिस्सा नहीं लेंगी।

ये 7 कार कंपनियां नहीं लेंगी हिस्सा: फॉक्सवैगन इंडिया, फोर्ड इंडिया, निसान इंडिया, स्कोडा इंडिया, ऑडी इंडिया, और जनरल मोटर्स इंडिया और डुकाटी इंडिया ने अभी तक ऑक्टो एक्सपो 2018 में भाग लेने का फैसला नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा है यह कंपनियां हाल ही में सेस बढ़ोतरी और जीएसटी के कार्यान्वयन के चलते हिस्सा नहीं ले सकती हैं।

ये नई कंपनियां लेंगी हिस्सा: जहां ये 7 ऑटो कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में हिस्सा नहीं लेंगी वही कुछ  नई कार कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स के साथ हिस्सा लेंगी। इन कंपनियों के नाम हैं किया, एमजी मोटर यूनिट, चीन की SAIC और फ्रांस की प्यूजो शामिल हैं।

ऑटो एक्सपो 2016 में इन कंपनियों ने नहीं लिया था हिस्सा: पिछले ऑटो एक्सपो (2016) में बजाज ऑटो, हार्ले-डेविडसन और रॉयल एनफील्ड ने हिस्सा नहीं लिया था जिसकी वजह उच्च भागीदारी लागत और अपर्याप्त रिटर्न माना जा रहा था। इन्हीं कारणों की वजह से इस साल भी ये कंपनियां ऑटो एक्सपो 2018 में भाग लेने से कतरा रही हैं।