जानिए क्या खास है होंडा की नई LIVO में, कीमत 56230 रुपये

ऑटो डेस्क। होंडा ने अपनी 110cc बाइक लिवो का 2018 एडिशन लॉन्च किया है। होंडा ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नही किए हैं लेकिन इसमें कुछ हल्के से बदलाव किए हैं ताकि नया मॉडल पहले से फ्रेश नजर आए। दिल्ली में नई लिवो की एक्स-शो रूम कीमत 56,230 रुपये रखी है, आइये जानते हैं क्या कुछ नया है इसमें।

लिवो में इस बार नये ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से यह ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। बाइक में नया एनालॉग डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है, इतना ही नहीं बाइक में सर्विस Due इंडिकेटर, क्लॉक और लो मेंटेनेंस चैन जैसे फीचर्स हैं, वही यह बाइक दो वेरिएंट्स में है जोकि डिस्क और ड्रम ब्रेक के साथ आती है। होंडा लिवो में मेन्टेंनेंस फ्री बैट्री और निसिन कैलिपर के साथ ऑप्शनल फ्रंट डिस्क ब्रैक लगाई गई है। 

इंजन की बात करें तो नई लिवो के इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। बाइक में  110cc का इंजन लगा है जोकि 8.31bhp की पावर 9.09Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक  4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।