चाबी से नहीं बोलने से स्टार्ट होती है यह कार, माइलेज जानकर दंग रह जायेंगे

बनी कालरा। जिस तरह प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है उस लिहाज से आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का होगा। ऑटो कंपनियां भी लगातार नए नए मॉडल्स लॉन्च करने में लगी हुई हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चीन में Great Wall Motors अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इस कार का नाम Ora R1 है और इसकी कीमत 8680 डॉलर यानी करीब 6.05 लाख रुपये है।

डिजाइन के मामले में यह कार काफी आकर्षित नजर आती है, इसके शानदार शानदार कर्व्स और बड़े-राउंड हेडलैम्प दिए गए हैं जिससे इसका लुक्स काफी स्टाइलिश बनता है।

Ora R1 इलेक्ट्रिक कार में 35-kWh की बैटरी लगी है, एक बार फुल चार्ज करने पर यह 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। यानी डेली इस्तेमाल के लिए यह काफी अच्छा विकप्ल होगा, इतना ही नहीं इस के साथ आप  एक लॉन्ग ड्राइव पर भी निकल सकते हैं।

इस कार में एक खास फीचर्स है जो इसे काफी खास बनता है, जी हां इस इलेक्ट्रिक कार में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया है, और ‘Hello, Ora’ बोलते ही यह कार स्टार्ट हो जाती है। फिलहाल यह कार चीन के मार्केट तक ही सीमित है। भारत में यह कार कब तक आएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है, यदि यह मॉडल भारत आता है, तो ऐसी उम्मीद है इसके लोकप्रिय होने के चांस काफी बढ़ जायेंगे।