क्या Meizu का नया M16th स्मार्टफोन बनेगा Flagship Killer?

टेक डेस्क। काफी समय बाद मेजू ने भारत फिर से अपने नए स्मार्ट फोंस को लॉन्च किया है जिनमें नया मेजू M16th एक प्रीमियम फोन है कंपनी इसे अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन बता रही है। इस फ़ोन का लुक्स और इसकी परफॉरमेंस इसकी खूबियां मानी जा रही हैं आइये जानते हैं क्या खास है इसमें।

meizu M16th की कीमत 39,999 रूपए रखी है। इसमें 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है लेकिन यह नोच के साथ नहीं आता। फोन का लुक्स प्रीमियम फ़ील देता है और इसकी क्वालिटी भी अच्छी है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा मिलता है, कम्पनी का दावा है कैमरे के मामले में ये अपने सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन साबित होगा ।

परफॉरमेंस के लिए इसमें  ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है और यह एंड्रॉयड ओरियो 8.0 पर आधारित फ्लाईमी ओएस पर काम करता है। स्मार्टफोन में इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंग सेंसर भी दिया है। इसमें 3010mAh की बैटरी है जो mCharge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई  802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS और USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर नया मेजू M16th एक दमदार फोन नजर तो आता है लेकिन इसकी कीमत फिलहाल ज्यादा है।