ऑटो डेस्क। कावासाकी ने भारत में नई स्पोर्ट्स बाइक निंजा 650 के ABS वर्जन को नए ब्लू कलर में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ब्लैक कलर वाले मॉडल को बंद भी कर दिया है। कावासाकी ने अपने ग्राहकों को नए साल पर नई निंजा के रूप में एक खास तोहफा दिया है।
कीमत और इंजन: कीमत की बात करें तो निंजा 650 ABS, ब्लू वाले वर्जन की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 5.33 लाख रुपये रखी है। इंजन की बात करें तो बाइक में 649cc पैरेलल ट्विन मिल कपल्ड इंजन लगाया गया है। यह इंजन 8,000rpm पर 67.2bhp की पावर और 6,500rpm पर 65.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक का वजन 193kg है जो कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले 18kg हल्की है। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 1410mm है।
इस बाइक से होगा मुकाबला: कावासाकी निंजा 650 का मुकाबला DSK-Benelli की TNT 600i से माना जा रहा है।इस बाइक में 600CC का 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 16 वेल्व्स वाला DOHC इंजन लगा है। यह इंजन 11500rpm पर 62.57Kw की पावर और 10500rpm पर 54.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 5.35 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) है। बाइक की टॉप स्पीड 230kmph और माइलेज 19kmpl है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन रोसो, बियांको और नीरो में उपलब्ध है।