नई दिल्ली (जेएनएन)। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन ने अपना नया हैंडसेट ऑरा पावर 4जी प्लस लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 5,790 रुपये रखी गई है। पावर के लिए इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है। फ़ोन ग्रे और शैंपेन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कार्बन के मुताबिक ऑरा पावर 4जी प्लस की खासियत इसकी बैटरी और ओएस बताया जा रहा है।
कार्बन ऑरा पावर 4जी प्लस के ये हैं खास फीचर्स
इस फ़ोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले लगा है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1280 x 720 है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा इसमें 16GB इंटरनल मैमोरी मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जोकि ड्यूल LED फ्लैश के साथ आता है। वहीं इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी LED फ्लैश के साथ दिया गया है।
कनेक्टिविटी और बैटरी
इस फ़ोन में पावर के 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया गया है कि इसकी बैटरी 400 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 16 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0 और जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह ड्यूल सिम हैंडसेट है।