नई दिल्ली। ऑटो डेस्क। भारत में छोटी कारों का बाजार काफी बड़ा है। और कई ऑप्शन आपको यहां मिल जायेंगे। छोटे इंजन होने की वजह से इन कार्स की माइलेज तो अच्छी मिलती ही है साथ की सर्विस और रख रखाव में भी कम खर्च आता है। वैसे तो कई सारे मॉडल्स इस समय बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन मारुति की ऑल्टो 800 और डेटसन की रेडी-गो बेहद खास हैं। आइये जानते हैं इन दोनों कार्स के बारें में और देखते हैं किस कार में क्या है खास।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की ऑल्टो 800 आज भी हर मिडिल क्लास की खास पसंद है। दिल्ली में ऑल्टो 800 की कीमत 2.49 लाख रूपये से शुरू होती है। कार में 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन चार लोग ही इस कार में आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें लगा 800cc का इंजन परफॉरमेंस के मामले में बेहतर है। यह इंजन 47bhp की पॉवर और 69nm का टार्क देता है। लेकिन इस बार कंपनी ने ऑल्टो 800 की माइलेज को 9% ज्यादा बढ़ा दिया है जिसकी मदद से कार अब 24.7kmpl की माइलेज देगी। परफॉरमेंस,लो मेंटेनन्स,किफायती और कम कीमत इसकी खासियतें हैं लेकिन इसके डिजाइन में कुछ नयापन देने की जरूरत है।
डेटसन रेडी-गो
छोटी कारों में डेटसन की रेडी-गो भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रेडी-गो की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.38 लाख रूपये से शुरू होती है। इसका स्पोर्टी डिज़ाइन और अच्छा स्पेस इसकी खासियत हैं। लेकिन कुछ हिस्सों में कॉस्ट कटिंग की गयी है। इसका 800cc इंजन काफी किफायती है और साथ ही पॉवर के मामले में भी अच्छा है यह इंजन 54bhp की पॉवर देता है। वही एक लीटर में रेडी-गो 25.17 किलोमीटर की माइलेज निकाल देती है। गर्मियों में इसका AC कमाल की कुलिंग करता है। परफॉरमेंस, डिजाइन, स्पेस और कीमत इस कार की खूबियां हैं जबकि आफ्टर सेल्स सर्विस और कार के कुछ हिस्सों में की गयी कॉस्ट कटिंग इसके कमजोर पहलू हैं