अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट है सिर्फ 1.50 लाख रुपये से कम है, तो यहां हम आपके लिए 3 ऐसी दमदार बाइक्स लेकर आये हैं जिनका लुक्स और परफॉरमेंस बेहतर है। वैसे तो मार्किट में आपको कई ऑप्शन मिल जायेंगे लेकिन जिन बाइक्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनकी डिमांड मार्किट में अच्छी देखने को मिल रही है। आइये जानते हैं
बजाज डोमिनार 400 : बजाज की डोमिनार एक पावरफुल बाइक है। इसका स्पोर्टी डिजाइन आकर्षित करता है। इस बाइक में 373 cc का इंजन लगा है जो 35PS की पावर पर 35 Nm टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। बाइक की टॉप स्पीड स्पीड 167 kmph है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 1.36 लाख रुपये से शुरू होती है।
TVS अपाचे RTR 200: TVS की अपाचे RTR 200 अपने सेगमेंट की एक पावरफुल बाइक है। इसका डिजाइन स्लीक और स्पोर्टी भी है, इंजन की बात करें तो इसमें आपको 197.3 cc इंजन मिलेगा जो 20.5 PS की पावर और 18.1 Nm का टॉर्क देता है। बाइक की टॉप स्पीड 127 kmph है। ये 0 से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए 12 सेकेंड का टाइम लगता है। बाइक की दिल्ली में शोरूम कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती।
बजाज पल्सर RS200 : बजाज की दूसरी स्पोर्ट्स बाइक पल्सर RS200 है। यह बाइक केटीएम 200 ड्यूक इंजन पर आधारित है। इस बाइक में आपको 24.4 bhp का पावर मिलेगा। बाइक की टॉप स्पीड 141 kmph है। बाइक की दिल्ली में एक्स शो-रूम कीमत 1,20 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका फुल फेयर्ड डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। साथ ही इसमें मिलने वाले कलर्स यूथ को काफी पसंद भी आ रहे है।