ऑडी A6 का पेट्रोल वेरिएंट हुआ लांच

ऑटो टीम: ऑडी A6 (35TFSI) का पेट्रोल वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है और इसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम 52.75 लाख रूपए रखी गयी है। नई A6 में 1.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है जो 190ps की ताकत और 320nm का टॉर्क देता है। सिर्फ 7.9 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है इसके आलावा यह 5 ड्राइव मोड के साथ आती है। कार का फ्रंट लुक क्रोम फिनिशिंग वाली हैक्सागोनल ग्रिल के साथ है जिससे यह ज्यादा बेहतर दिखती है। इसका स्पोर्टी डिजाइन आपको पसंद आएगा। A6 का कैबिन लक्ज़री होने के साथ कई अच्छे फीचर्स से लैस है इसमें 8 इंच की स्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है साथ ही बोस के 14 स्पीकर दिए है जो जबरदस्त साउंड देते है।

26950_1-400x225 (1)