ऑटो डेस्क। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले एक्टर अरशद वारसी ने नई डुकाटी मॉन्सटर 797 का डार्क एडिशन ख़रीदा है यह बाइक मैट ब्लैक फिनिश में है। इस खास बाइक की एक्स शो-रूम कीमत 8.12 लाख रुपये है। डुकाटी मॉन्सटर 797 दिखने में एक दमदार बाइक है जो हाइवे पर राइड का असली मजा देती है।
इंजन की बात करें तो इस बाइक में पावरफुल 803CC का इंजन लगा है जो 75hp की पावर और 68Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन काफी पावरफुल है और हर तरफ के रातों के लिए यह बाइक राइडर को निराश नाभि होने देती।
New member in my family, my #DucatiMonster & #DucatiTeam with me… too much fun 😁 … thanks guys pic.twitter.com/sFfCqtm85k
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) April 7, 2018
डुकाटी ने मॉन्सटर का स्टील फ्यूल टैंक और हैडलैंप मॉन्सटर 1200 से ही लिया गया है। इसमें एल्यूमीनिय बार नये डिजाइन पर बनाया गया है। बाइक में 43mm का फ्रंट फॉर्क और एडजस्टेबल प्रिलोड और रिबाउंड के साथ रियर मोनोशॉक लगाये गये हैं। वैसे इस बाइक का सीधा मुकाबला कावासाकी Z900 और ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल S से होगा। बाइक ज्यादा हीट न हो इसके लिये कंपनी ने इसमें 2 इन 1 एग्जॉस्ट दिया है। इस मोटरसाकिल में चौड़ा हैंडलबार, टैंक, ट्रेल्लिस फ्रेम, इंजन और डबल-साइडिड स्विंग आर्म और मॉन्सटर फैमिली का स्पोर्टी लुक दिया गया है।