ऑटो एक्सपो 2018 में 24 नई गाड़ियां होंगी लॉन्च

इस बार का ऑटो एक्सपो में 100 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पेश किये जायेंगे, साल 2016 की तुलना में यह शो ज्यादा विशाल होगा।

ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2018 अगले महीने ग्रेटर नोएडा में 9 से 14 फरवरी तक चलेगा, इस बार का ऑटो शो साल 2016 के शो की तुलना में यह शो ज्यादा विशाल होगा। सियाम के चेयरमैन अरुण मल्होत्रा ने के मुताबिक ऑटो एक्सपो 2018 में इस बार नए प्रोडक्ट्स के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजी भी लोगों को देखने को मिलेगी,  सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर नजरे रहेंगी।  इतना ही नहीं  वही सियाम के डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुगतो सेन बताया कि ऑटो एक्सपो में इस बार 24 नई गाड़ियों को लॉन्च किया जायेगा, साथ ही 100 से ज्यादा वाहनों का अनावरण भी होगा।

जहां मोटर शो 9 फरवरी से शुरू होगा तो वही वही 8 से 11 फरवरी के बीच दिल्ली के प्रगति मैदान में कंपोनेंट शो आयोजित किया जाएगा जहां पर गाड़ियों के कंपोनेंट और अन्य टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारियां देखने को मिलेंगी साथ ही ऑटोमोटिव जगत में क्या नया होने वाला है उसकी जानकारी भी मिलेगी

ऑटो एक्सपो 2018 में इस बार फोक्सवेगन, फोर्ड, निसान, फ़िएट, बजाज ऑटो और रोयल एनफील्ड जैसी बड़ी कार और बाइक कंपनियां हिस्सा नहीं ले रही हैं जिसकी वजह से ऑटो एक्सपो 2018 की चमक कुछ फीकी पड़ सकती है। लेकिन इस बार ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान कुछ नई कार कंपनियां भी अपने नए मॉडल्स के साथ हिस्सा लेंगी। इनमें कोरियन किया, एमजी मोटर यूनिट, चीन की SAIC और फ्रांस की प्यूजो शामिल हैं।