ऑटो एक्सपो 2018 में मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट का जलवा

पेट्रोल स्विफ्ट 22 kmpl की माइलेज देती है जबकि डीजल स्विफ्ट 28.4 kmpl की माइलेज देती है

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी नई स्विफ्ट को लॉन्च किया। नई स्विफ्ट की कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। यह पेट्रोल और डीजल इंजन में मिलेगी। कंपनी ने नई स्विफ्ट के पेट्रोल और डीजल इंजन की परफॉरमेंस के साथ-साथ इनकी माइलेज में भी इजाफा किया है। पेट्रोल स्विफ्ट 22 kmpl की माइलेज देती है जोकि पिछले मॉडल की तुलना में 12.7% ज्यादा है। इतना ही नहीं डीजल स्विफ्ट 28.4 kmpl की माइलेज देती है जोकि इसके पिछले मॉडल की तुलना में 12.7 फीसद ज्यादा है।

इसके अलावा अब नई स्विफ्ट में लगेज स्पेस अब 58 लीटर (28%) ज्यादा है जबकि हेडरूम 24mm ज्यादा है।इसकी सीट्स ज्यादा आरामदायक हैं। बात साइज़ की करें तो यहां भी कंपनी ने काफी काम किया है। नई स्विफ्ट अब 40mm ज्यादा चौड़ी, 20mm ज्यादा लॉन्ग व्हीलबेस के साथ आती है। इसके कैबिन में आपको ज्यादा जगह मिलेगी।

All-New Swift INTRODUCTORY PRICES Ex Showroom Delhi (Rs)
Petrol Variants Diesel Variants
LXi 4,99,000/- LDi 5,99,000/-
VXi 5,87,000/- VDi 6,87,000/-
ZXi 6,49,000/- ZDi 7,49,000/-
ZXi+ 7,29,000/- ZDi+ 8,29,000/-
VXi AGS 6,34,000/- VDi AGS 7,34,000/-
ZXi AGS 6,96,000/- ZDi AGS 7,96,000/-

Specifications
Length 3840 mm Max Torque Petrol: 113Nm @ 4200 rpm
Height 1530 mm Diesel: 190 Nm @ 2000 rpm
Width 1735 mm Max Power Petrol: 61 kW @ 6000 rpm
Boot Space 268 L Diesel: 55.2 kW @ 4000 rpm
Ground Clearance
(Un-laden)
163 mm Wheel Base 2450 mm

नई स्विफ्ट का मुकाबला हुंडई की ग्रैंड आई10 से होगा, वैसे देखा जाए तो लुक्स, और अन्य फीचर्स के मामले में नई स्विफ्ट ग्रैंड आई10 और इस सेगमेंट की अन्य कारों पर भारी पड़ सकती है।