ऑटो एक्सपो 2018 देखने के लिए टाइम, टिकट और पार्किंग की पूरी जानकारी

ऑटो एक्सपो 2018 के बारे में तमाम जानकारी के लिए ऑटो एक्सपो की एप एंड्रायड और iOS वर्जन के लिए फ्री उपलब्ध है

ऑटो डेस्क। ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे 14वें  ऑटो एक्सपो 2018 के द्वार आज से आम लोगों के लिए खुल गये हैं। 9 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलने वाले इस मोटर शो में 7 और 8 फरवरी को कई नए और फेसलिफ्ट वाहन पेश किये गये।

ऑटो एक्सपो 2018 में इस 70,000 से एक लाख लोग प्रतिदिन आने की संभावना है, यहां आने वाले लोगों के लिए दो स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था दी गई है। हर दिन 40,000 वाहनों को पार्क करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यातायात विभाग ने इसे नियंत्रित करने के लिए रूट प्लान तैयार कर दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक आज सुबह 10 बजे से ही बिजनेस क्लास में प्रवेश द्वार पर लंबी कतार देखने को मिली । जबकि दोपहर एक बजे से दर्शको की जबरदस्त भीड़ की उम्मीद है। कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही दर्शकों को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश द्वार पर सुरक्षा की कमान सुरक्षा की कमान CISF के हाथों में सौंपी गई है।

ऑटो एक्सपो के टाइम और टिकट की पूरी जानकारी

ऑटो एक्सपो 2018 : 9 से 14 फरवरी 2018 तक चलेगा

  • बिजनेस टाइम और टिकट प्राइस
  • बिजनेस टाइम – सुबह 10 बजे से
  • टिकट कीमत: 750 रुपये
  • दिन: फरवरी 9, 12, 13

जनरल पब्लिक टाइम और टिकट प्राइस  

  • 9 फरवरी – 350 रुपये (दोपहर 1 बजे)
  • 10-11 फरवरी: 475 रुपये (सुबह 10 बजे)
  • 12-13 फरवरी: 350 (दोपहर 1 बजे)
  • 14 फरवरी: 450 रुपये(सुबह 10 बजे)

टिकट ऐसे बुक करें: ऑटो एक्सपो 2018 की टिकट आप Book my Show  की वेबसाइट या एप से बुक करा सकते हैं इसके अलावा आप ऑटो एक्सपो की भी मदद ले सकते हैं।

ऐसे पहुंचे इंडिया एक्सपो मार्ट: 

  • धौला कुआं से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा: 7 किमी (15 मिनट)
  • धौला कुआं से डीएनडी फ्लाईवे: 16 किमी (20 मिनट)
  • डीएनडी फ्लाईवे टू इंडिया एक्सपो मार्ट: 25 किमी (25 मिनट)
  • ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन से ऑटो एक्सपो तक चल रही मुफ्ट शटल

ओखला बर्ड सेंचुरी मेट्रो स्टेशन से इंडिया एक्सपो मार्ट तक:

  • पहली बस सेवा 9.00 बजे शुरू होगी और अंतिम बस 7.00 बजे प्रस्थान होगी।

इंडिया एक्सपो मार्ट से ओखला बर्ड सेंचुरी तक:

  • पहली बस 11.00 बजे शुरू होगी और अंतिम बस 7.00 बजे प्रस्थान होगी।

ऑटो एक्सपो की एप से मिलेगी मदद: ऑटो एक्सपो 2018 के बारे में तमाम जानकारी के लिए ऑटो एक्सपो की एप एंड्रायड और iOS वर्जन के लिए फ्री उपलब्ध है इस एप को डाउनलोड करके आप टिकट्स, पार्किंग, फ़ूड, और ऑटो शो के बारे में कई जानकारियां हांसिल कर सकते हैं।