ऑटो डेस्क। फोर्ड इंडिया इस जुलाई महीने में अपनी नई फिगो फेसलिफ्ट को लॉन्च कर सकती है, और इसकी संभावित कीमत 4.75 लाख रूपए से शुरू हो सकती है। फोर्ड ने हाल ही अपनी नई फ्रीस्टाइल क्रॉसओवर को लॉन्च किया है और इस कार को मार्किट में अच्छा रिस्पोंस भी मिल रहा है। कंपनी अपने नए फेसलिफ्ट मॉडल्स के जरिये अपने सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनने तैयारी में है
नए फीचर्स और नए बदलाव: फोर्ड नई फिगो के लुक्स और केबिन में को अपडेट करेगी। इसके बाहरी लुक्स में कुछ नयापन देखने को मिलेगा, इसमें नई फ्रंट ग्रिल, नए हैडलैंप्स, नया बंपर और टेललैंप्स मिलने की सम्भावना है। इसके अलावा इसके केबिन को भी अपग्रेड किया जायेगा। इसमें सिंक 3 इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा।
नया पेट्रोल इंजन: नई फिगो फेसलिफ्ट में पेट्रोल और डीजल का ऑप्शन मिलेगा, खास बात यह है इसमें नया 1.2 लीटर का ड्रेगन सीरीज वाला पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 96 पीएस और 120 एनएम टॉर्क देगा, इसके अलावा इसमें मौजूदा 1.5 लीटर का डीजल इंजन भी मिलेगा, अब देखना होगा क्या कंपनी इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देती है या नहीं। नई फेसलिफ्ट फिगो का मुकाबला हुंडई ग्रैंड i10 और मारुति की स्विफ्ट से होगा