ऑटो डेस्क। यामाहा ने अपनी 23,897 बाइक्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने FZ25 और फेजर 25 को वापस मंगवाया है। इन बाइक्स के इंजन के हेड कवर बोल्ट ढीला होने के कारण रिकॉल किया है। कंपनी के मुताबिक तुरंत प्रभाव से लागू इस रिकॉल की गई बाइक्स जनवरी 2017 के बाद बनी हैं।
इन सभी खराब बाइक्स को यामाहा के किसी भी डीलर्स के पास ले जाकर निशुल्क ठीक कराया जा सकेगा, यानी ग्राहकों को इसके लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा। कंपनी अपने डीलर्स से इस बारे में लगातार संपर्क में है और उनसे तालमेल बना रही है ताकि किसी भी ग्राहक को कोई दिक्कत न हो।
यामाहा का यह रिकॉल कोई पहली बार नहीं है, इससे पहले भी जुलाई 2016 में कंपनी ने 902 वाईजेडएफ-आर3 स्पोर्ट्स बाइक्स को रिकॉल किया था। कंपनी ने इन्हें निशुल्क ठीक किया था। दरअसल रिकॉल
एक्सपर्ट की राय: ऑटो एक्सपर्ट रंजोय मुखर्जी के मुताबिक किसी भी कंपनी के द्वारा गाड़ियों को रिकॉल करना कोई नई बात नहीं है। अक्सर समय-समय पर अलग अलग खामियों की वजह से कंपनियां इस तरह के फैसले लेती हैं और फ्री में गाड़ियों को ठीक कर देती हैं।इसके पीछे कार कंपनियां ये संदेश देने की कोशिश करती हैं कि वो ग्राहकों को लेकर संवेदनशील हैं।